17 साल बाद फिर एक बार गीत वाले लुक में दिखीं Kareena Kapoor, लोग बोले- सिखनी हैं ये भटिंडा की....
Kareena Kapoor Geet Look: करीना कपूर खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. वीडियो में करीना कपूर एयरपोर्ट पर 17 साल बाद जब वी मेट के गीत वाले रूप में दिखी. करीना कपूर ने वही सफेद कुर्ता रंग-बिरंगा दुपट्टा ओढ़ एट्री मारी. करीना कपूर का ये अंदाज देख लोग बोले- सिखनी हैं ये भटिंडा की. देखें वीडियो...............................................