`इक कुड़ी जिदा नाम मोहब्बत...` Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट के बाद लोगों ने बेंगलुरु मेट्रो में जमाया रंग, वायरल हुआ वीडियो
People sings ikk kudi in bengaluru metro: बेंगलुरु में दिलजीत दोसांझ के धमाकेदार कॉन्सर्ट के बाद लोगों की रात बन गई. जहां एक तरफ बेटी दुआ के पैदा होने के बाद दीपिका पादुकोण ने पहली पब्लिक अपियरेंस दी. वहीं दूसरी तरफ लोगों ने 'इक कुडी जिदा नाम मोहब्बत' बेंगलुरु मेट्रो में गाया तो समां बांध दिया. वीडियो जमकर वायरल हो रही है. देखिए VIDEO........................................................................