Big Boss से बाहर निकलते ही Abdu Rozik ने गाया फैंस के सामने ये गाना, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Big Boss 16 के घर से बाहर आने के बाद अब अब्दु रोज़िक (Abdu Rozik) अपने पोडकास्ट के लिए मनीष पॉल (Manish) से मिले, जहाँ उन्हें तस्वीरों के लिए पोज़ देते देखा गया. अब्दु रोज़िक ने फैंस के सामने 'छोटा' भाईजान गाना भी गया...जिसके बाद उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.