Gadar 2 की सफलता के बाद फूले नहीं समा रहे तारा सिंह, 65 की उम्र में सनी देओल के स्टाइल पर फिदा हुईं लड़कियां
सनी देओल और अमीषा पटेल की ब्लॉक बस्टर मूवी गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर भी गदर मचाया हुआ है. काफी वक्त के बाद बॉलीवुड ने ऐसी सक्सेस देखी है. फिल्म की अपार सफलता के बाद तारा सिंह उर्फ सनी देओल की खुशी का भी कोई ठिकाना नहीं है. इस वीडियो में 65 साल के सनी का स्टाइल देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.