करीना के बाद बहन करिश्मा को अपनी धुन पर diljit Dosanjh ने नचाया, वीडियो हुआ वायरल
अंबानी फैमिली का जामनगर में प्री-वेडिंग जश्न जारी है. महफिल में आग लगाने के लिए दूसरे दिन का जिम्मा diljit Dosanjh के सिर था और जिसे उन्होंने बखूबी निभाया. उन्होंने पूरे अंबानी का दिल जीत लिया. हाल ही में उनका एक वीडियो करिश्मा कपूर के साथ वायरल हो रहा है. वीडियो में किन्नी किन्नी गाने पर डांस कर रही हैं. स्टेज पर लोलो अपने हॉट मूव्स से हॉटनेस के एलिमेंट को और बढ़ाती नजर आई. देखें वीडियो...