`लॉलीपॉप लागेलू` के बाद अब सुनिए `चॉकलेट लागेलू`, दीवाने हो जाएंगे आप!
Oct 02, 2022, 12:44 PM IST
भोजपुरी सिनेमा का मशहूर गाना 'लॉलीपॉप लागेलू' (Lollipop Lagelu) के बाद अब एक गाना जो काफी धमाल मचा रहा है वो है 'चॉकलेट लागेलू' (Chocolate Lagelu).पवन सिंह, सीमा सिंह और शुभी शर्मा की सुपरहिट फिल्म 'सुहाग' का गाना 'चॉकलेट लागेलू' इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस गाने के वीडियो में पवन सिंह के साथ भोजपुरी की डांसिंग क्वीन सीमा सिंह नजर आ रही हैं. पवन सिंह और सीमा सिंह की इस सुपरहिट फिल्म 'सुहाग' के इस क्लब नंबर का वीडियो इन दिनों यूट्यूब पर आग लगा रहा है.