Rashmika Mandanna के बाद अब Katrina Kaif की तस्वीरें हुईं DeepFake का शिकार, टॉवेल की जगह पहनाए शर्मनाक कपड़े
सोशल मीडिया पर अपने चेहरे का डीपफेक (DeepFake) होने के बाद रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने इसे खतरनाक बताया था और खुलकर आवाज उठाई थी. अब उसी तरह कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की आने वाली फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) के टॉवेल सीन में किसी ने डीपफेक टेकनॉलिजी की मदद से उनको शर्मनाक कपड़े पहना दिए. कटरीना कैफ की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खुल कर वायरल की जा रही है. ऐसा AI टेक्नॉलोजी का गलत इस्तेमाल करने की वजह से हो रहा है, लोग किसी भी तस्वीर को उठाकर मोर्फ्ड कर इंटरनेट पर शेयर कर देते हैं.