`तौबा-तौबा` के बाद अब `देखा तैनु पहली-पहली बार वे` पर वर्कआउट करते हुए जिम में थिरके Vicky Kaushal, इंटरनेट पर छा गया VIDEO
Vicky Kaushal हर बार अपने जबरदस्त डांस से एक गाना ट्रेंड में ला देते हैं. इससे पहले 'तौबा-तौबा' गाने पर इतनी जबरदस्त रील बनाई थी कि महीनों तक ट्रेंड में रही थी. अब राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के गाने 'देखा तैनु पहली-पहली बार वे' पर जिम में वर्कआउट करते हुए डांस रील बनाई तो फिर से सुपरहिट हो गई. देखिए कैटरीना के पति के जलवे.