वेटर के बाद अब बार टेंडर बनीं Urfi Javed, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ वीडियो
Urfi Javed Latest Video: उर्फी जावेद का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में उर्फी ने गोवा में बार टेंडर बनकर अपने लिए एक सोफ्ट ड्रिंक बनाई है. उर्फी का ये वीडियो तेजी से वायरल हुआ तो ट्रोल्स ने पूछा पैसों की कमी हो गई है क्या मैडम. लेकिन कुछ की नजर उर्फी के गले के नेकपीस पर अटकी थी. आप भी देखिए उर्फी जावेद का ये वीडियो.