साड़ी तो ठीक लेकिन Malaika Arora का ब्लाउज था ऐसा कि देख लड़कों के साथ-साथ लड़कियां भी हुईं पागल, कहा- ये तो हमें भी चाहिए!
मलाइका अरोड़ा एक एजलेस ब्यूटी हैं. वेस्टर्न और इंडियन दोनों लुक में वो कमाल लगती हैं. इस वीडियो में मलाइका खूबसूरत साड़ी पहने कैमरे को पोज दे रही हैं. अगर आप भी मलाइका की तरह साड़ी में ट्रेंडी और खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो उनसे इंस्पिरेशन ले सकती हैं.