नींद की हालत में नजर आईं Sharma Sisters, वीडियो देख लोग बोले- लगता है मूड खराब है आज!
शर्मा सिस्टर आयशा और नेहा शर्मा (Aisha and Neha Sharma) का वीडियो सामने आया है. जिसमें एक्ट्रेस हद से ज्यादा कैजुअल लुक में नजर आ रही हैं. फैंस उनके वीडियो पर प्रतिक्रिया देते दिखाई दे रहे हैं, जिसमें से एक यूजर ने लिखा कि-लगता है आज मूड ठीक नहीं है. देखें वीडियो.....