Neha Sharma की बड़ी बहन Aisha Sharma ने पार्टी लुक में दिखाई अदाएं, स्टाइल पर लट्टू हुए फैंस
नेहा शर्मा की बड़ी आयशा शर्मा का बेहद ही स्टाइलिश लुक नजर आया है. नाइट पार्टी के दौरान आयशा शर्मा ने बेहद ही सिजलिंग अंदाज दिखाया. ऐसा लुक आप भी कॉपी कर सकती हैं. आयशा ने ऑफ शॉल्डर टॉप को ट्राउजर पैंट्स के साथ कैरी किया. खुले बाल और साइड बैग से आयशा ने अपने इस लुक को और ज्यादा स्टाइलिश बना दिया.