`ऐश्वर्या लाय`...Aishwarya Rai Bachchan को देखकर भीड़ में से तोतली आवाज में बोला बच्चा, बेटी आराध्या बच्चन ने दिया ऐसा रिएक्शन
छोटा सा बच्चा पहली बार ऐश्वर्या राय को देखकर एक्साइटिड हो गया और देखकर तोतली आवाज में चिल्लाने लगा 'ऐश्वर्या लाय'. पीछे मुडंकर ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) ने हंसते हुए दिया रिएक्शन और बेटी आराध्या (aaradhya bachchan) ने भी पीछे मुड़कर देखा और बड़ा ही शॉक्ड रिएक्शन दिया. देखें वीडियो.