Aishwarya Rai बेटी के साथ पहुंची अंबानी हाउस, Aradhya Bachchan को देख लोगों ने कहा- ` माँ की कॉपी है`
ऐश्वर्या राय (Aishwarya rai) अपने खूबसूरती और फैशन सेंस को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती है, वहीं ऐश्वर्या राय को अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant’s) के सगाई में देखा गया, जिसमे ऐश्वर्या राय बेटी आराध्या बच्चन (Aradhya bachchan) के साथ नजर आ रही हैं. ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन साथ में बेहद ही खूबसूरत दिखाईं दिए. दोनों का ये वीडियों देखते ही देखते सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, दोनों को ऐसे साथ देख लोगो ने कहा - ' माँ की कॉपी' है आराध्या बच्चन.