मीडिया से बेटी Aaradhya Bachchan का चेहरा छिपाते दिखीं Aishwarya Rai Bachchan, दादू और पापा भी आए नजर; VIDEO
Aishwarya Rai Bachchan Video: अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में एनुअल फंक्शन में बड़े-बड़े सेलेब्स अपने बच्चों को सपोर्ट करने पहुंचे. डिवोर्स की सभी खबरों को झूठा और फेक साबित करते हुए ऐश्वर्या राय बच्चन, ससुर अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन संग पहुंची. शाहरुख खान भी सुहाना और वाइफ गौरी संग दिखे. इतना ही नहीं नवाब परिवार यानी सैफ, करीना और करिश्मा भी तैमूर के लिए पहुंचे. जेनेलिया और रितेश देशमुख भी अपने बच्चों के लिए नजर आए. देखें वीडियो...............................................................