नहीं हुई चुप तो मां Aishwarya Rai ने बेटी Aaradhya Bachchan के हाथ से छीनना चाहा माइक, वीडियो देख ट्रोलर्स बोले- रहने भी दो मैडम
Nov 04, 2023, 08:03 AM IST
एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और उनकी बेटी की वीडियोज देखना लोगों को काफी ज्यादा पसंद आता है, ऐसे में एक्ट्रेस का हाल ही में एक वीडियो यूजर्स को काफी ज्यादा अजीब लग रहा है जिसमें वो अपनी बेटी को बोलने से मना कर रही होती हैं. दरअसल ये वीडियो ऐश्वर्या राय के बर्थडे की है जिसमें आराध्य अपनी मां के बर्थडे में स्पीच देती हुई नजर आ रही होती है तभी कुछ ऐसा होता है कि ऐश्वर्या उनको बोलने से मना करने लगती है...