रजाई ओढ़कर Aishwarya Rai कांस में पहुंचीं! हुईं ट्रोल, बोले लोग- फॉयल पेपर में लिपटा हुआ परांठा....
ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) कान्स 2023 (Cannes 2023) में हिस्सा लेने पहुंची हैं. 2023 में ऐश्वर्या राय बच्चन ने रेड कारपेट पर वॉक किया. गौरतलब है कि इस साल वह फैंस को कुछ खास इंप्रेस नहीं कर पाईं। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने किया क्वीन को ट्रोल....