भोजपुरी एक्ट्रेस Akshara Singh ने फाल्गुनी पाठक के गाने `चूड़ी जो खनके हाथों में....` पर किया शानदार डांस, ग्रीन साड़ी पहन स्टेप्स से फैंस को चौंकाया
Akshara Singh dance on Chudi: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह बेहद ही खूबसूरत और टैलेंटेड हैं. अब अक्षरा सिंह ने 'फाल्गुनी पाठक' के गाने 'चूड़ी जो खनके हाथों में...' पर इतना शानदार डांस किया कि फैंस भी बार-बार प्ले करके वीडियो देख रहे हैं. अक्षरा सिंह की मासूमियत ने फैंस का दिल जीत लिया. अक्षरा ने इस वीडियो में ग्रीन साड़ी और हरी चूड़ियां पहनकर लाजवाब मूव्स किए. वीडियो देखें...........................................