`आंख...` सुनिधि चौहान के गाने पर Akshara Singh ने तीखे नैनों से चलाए ऐसे बाण, इंटरनेट पर छाया वीडियो
Akshara Singh Dance: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह अपनी डांस और जलवों से लोगों का दिल जीत लेती हैं. इस बार सुनिधि चौहान और सान्या मल्होत्रा के गाने 'आंख' पर अक्षरा सिंह ने नैनों के ऐसे तीर चलाए कि पब्लिक मदहोश हो गई. अक्षरा का ये वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. देखें वीडियो................................................