`सूट गेरुआ कलर ओढ़नी लाल पिया..` भोजपुरी गाने पर Akshara Singh ने किया जबरदस्त डांस, इंटरनेट पर तबाही मचा रहा है वीडियो
Akshara Singh New Dance : भोजपुरी जगत की सुपरहॉट एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने इंस्टाग्राम पर तड़कता-भड़कता एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अक्षरा सिंह 'सूट गेरुआ कलर' गाने पर एक से एक तगड़े स्टेप्स से फैंस का दिल जीत रही हैं. अक्षरा के इस वीडियो ने इंटरनेट पर तबाही मचा दी. देखिए.