रैंप वॉक पर Alaya F ने पहनी चोटियों वाली ड्रेस, कॉन्फिडेंस ऐसा कि Malaika भी पड़ी फीकीं
Alaya F: अलाया एफ का नया वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. अलाया का ये अंदाज देख हर कोई हैरान रह गया. दरअसल, अलाया एफ ने रैंप वॉक पर चोटियों वाली ड्रेस पहनकर हुस्न के जलवे बिखेरे हैं. इतना ही नहीं अलाया एक के कन्फिडेंस के सामने मलाइका अरोड़ा भी फीकीं पड़ गईं.