कातिल अदाओं से Alaya F ने लूटी महफिल, रेड हॉट ड्रेस में दिखाय हुस्न का जादू
Oct 30, 2023, 12:33 PM IST
Alaya F Hot Photos: बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत हीरोइनों में शामिल Alaya F ने इन दिनों सोशल मीडिया पर गदर काट रखा है. अलाया (Alaya F Age) ने रेड कारपेट पर जब लाल रंग की ड्रेस में एंट्री मारी तो सबकी निगाहें मानों थम सी गई हों. अब अलाया का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं. आप भी जरूर देखें अलाया (Alaya F Fitness)का यह खूबसूरत लुक.