Alaya F ने रेत के ऊपर लेटकर किया हद से ज्यादा सिजलिंग डांस, तीखे मूव्स के साथ दिखाया कमसिन फिगर
एक्ट्रेस अलाया फ (Alaya F) बॉलीवुड की जानी-मानी हसीना में से एक हैं. इनके सोशल मीडिया पर मिलियन्स में फॉलोवर्स हैं. हाल ही में इनका एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें ये रेत पर लेट कमाल का डांस करती नजर आ रही हैं. इनके सिजलिंग मूव्स ने फैंस का दिल जीत लिया है...