बोल्ड ड्रेस में Alaya F ने मचाया गदर! ऑउटफिट में इतनी जगह लगे थे कट कि उड़ गए लोगों के होश
Nov 24, 2022, 18:57 PM IST
बॉलीवुड एक्ट्रेस अलाया एफ (Alaya F) नेटिजेंस को इंप्रेस करने में कभी फेल नहीं होतीं. वे अक्सर अपने फैशन स्टेटमेंट के चलते लोगों की चर्चा का विषय बन जाती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस फिल्म प्रमोशन के लिए नजर आईं. इस दौरान अलाया एफ ने अपने हसीन लुक से कहर ढा दिया है.