आलिया और रणबीर की लाडली आईं नजर, दो चोटी में पहली बार दिखा चेहरा; राहा की एक झलक पर मिलियस में मिले लाइक
Alia Daughter Face: आलिया और रणबीर की बेटी राहा की एक झलक देखने के लिए लोग काफी इंतजार कर रहे थे. इस वीडियो में आप देख सकते हो कि आलिया की लाडली नजर आ रही हैं. राहा दो चोटी के साथ फ्रॉक पहने नजर आ रही है और काफी क्यूट लग रही है. इस वीडियो को काफी दूर से शूट किया गया है. जिसमें उसकी हलकी फेस नजर आ रही हैं.