ब्लू और ब्लैक की जोड़ी बन Alia-Ranbir एक साथ आए नजर, कैजुअल में दोनों लगे काफी कूल
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर (Ranbir kapoor) की जोड़ी काफी कूल हैं. इन दोनों की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आती है. इस वीडियो में ब्लू और ब्लैक (Blue and Black Jodi) जोड़ी बनकर एक साथ घूमते नजर आ रहे है. जिसको देखकर लोगों ने बोला-कैजुअल में दोनों लगे काफी कूल...