Alia Bhatt ने बेटी Raha और फुल कपूर फैमिली संग यूं मनाया New Year 2025, इंटरनेट पर छाया वीडियो
Alia Bhatt New Year Celebrations: नया साल 2025 का आगमन हो गया है और 2024 को सभी ने टाटा बाय-बाय बोल दिया है. बॉलीवुड ने भी नए साल का जबरदस्त स्वागत किया है. आलिया भट्ट ने बेटी राहा कपूर और रणबीर कपूर समेत फुल कपूर फैमिली के साथ नया साल सेलिब्रेट किया. वीडियो में देखिए परिणीति चोपड़ा और नेहा धूपिया ने भी नया साल परिवार के साथ सेलिब्रेट किया. देखें वीडियो........................................................