Alia Bhatt: नई ‘Mamma’ आलिया भट्ट मां बनने के बाद पहली बार आईं नजर, चेहरे पर साफ दिखा पोस्ट डिलीवरी ग्लो
Nov 29, 2022, 06:24 AM IST
Alia Bhatt Latest Photos: आलिया भट्ट 6 नवंबर को ही मां बनी हैं और फिलहाल मदरहुड को खुलकर इन्जॉय कर रही हैं. वहीं डिलीवरी के बाद पहली बार आलिया की तस्वीरें पैपराजी के कैमरों में कैद हुईं जहां आलिया के चेहरे पर पोस्ट डिलीवरी ग्लो साफ-साफ दिखा.