लूज शर्ट और Gucci के चश्मों में करोड़ों की गाड़ी से उतरीं Alia Bhatt, देख थम गई फैंस की सांसें
Alia Bhatt Viral Video: आलिया भट्ट ने हाल ही में मेट गाला 2024 में जो रंग और जलवा बिखेरा उसे अबतक लोग अपने दिमाग से नहीं निकाल पाए. अब जब भी आलिया पैप्स के कैमरे में कैद हो रही हैं तब-तब हर कोई बस उन्हें सभ्यासाची की उसी साड़ी में याद कर रहे हैं. अब आलिया गूची के चश्मे पहन हाथ में कॉफी का मग लेकर अपनी करोड़ों की गाड़ी से उतरीं तो हर फैन की सांसें थम गई. आप भी देखिए आलिया का ये अंदाज.