मुद्दतों बाद फिर एक साथ आई ननद-भाभी की जोड़ी, Alia Bhatt को सामने देख Kareena Kapoor का रिएक्शन हुआ वायरल
बॉलीवुड में ननद-भाभी की सबसे पॉपुलर जोड़ी आलिया भट्ट और करीना कपूर की है. आलिया भट्ट हाल ही में 'व्हॉट वुमन वॉन्ट' बेबो के शो में शामिल हुईं तो उसका वीडियो इंटरनेट पर छा गया. करीना कपूर ने आलिया को देख जो रिएक्शन दिया वो तो वायरल हुआ ही. लेकिन 31 साल की आलिया पर 44 साल की बेबो की खूबसूरती भारी पड़ गई. करीना कपूर व्हाइट टॉप में गजब की खूबसूरत लग रही हैं. देखें वीडियो..........................................................................