बेटी Raha Kapoor को कंधे पर सुलाते हुए प्राइवेट एयरपोर्ट से निकलीं Alia Bhatt, क्यूटनेस दिल जीत लेगी
Alia Bhatt with daughter raha kapoor: आलिया भट्ट और राहा कपूर की जोड़ी इतनी क्यूट है कि लोग देखकर अपनी नजरें नहीं हटा पाते. अब इस मां-बेटी की जोड़ी को पैपराजी ने प्राइवेट एयरपोर्ट पर पैप किया तो वीडियो देख लोग बलाएं लेने लगे. देखिए क्यूटनेस आपका दिल भी जीत लेगी. देखें वीडियो.....................................