Alia Bhatt ने `Naatu Naatu` की सक्सेस के बाद किया बड़ा ऐलान, आने वाले गानों को लेकर एक्ट्रेस ने कही ये बात, देखें वीडियो
Jan 31, 2023, 18:21 PM IST
बाॅलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट(Alia Bhatt) ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान आने वाले गानों के लेकर बड़ा ऐलान किया है. लेटेस्ट वीडियो में एक्ट्रेस बताती हैं की इस साल जिस तरह वो गानों पर काम कर रहीं है ऐसे गानें उन्होनें आज तक कभी भी नहीं किए. उन्होनें फिल्म RRR के गाने Naatu Naatu पर भी अपनी बाते रखीं. देखें वीडियो