Alia-Ranbir को बेटी होने की खुशी में Rakhi Sawant ने थाली बजाकर दी बधाई
Nov 06, 2022, 15:12 PM IST
आलिया भट्ट ने रविवार यानी 6 नवंबर 2022 को मुंबई के रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. आलिया और रणबीर के घर बेटी ने जन्म लिया है. इसी ही खुशी में Rakhi Sawant ने थाली बजाकर Ranbir-Alia को दी बधाई.