आंखों पर चश्मा, ओवरसाइज्ड कोट पहन मेट गाला से वापिस लौटीं Alia Bhatt, देख Deepika से कम्पेयर करने लगे फैंस
Alia Bhatt: आलिया भट्ट ने मेट गाला में भारतीय फैशन डिज़ाइनर सब्यसाची मुखर्जी की साड़ी में तबाही मचा दी. सोशल मीडिया पर चारों तरफ बस आलिया भट्ट के ही वीडियो थे. मोतियों से जड़ी आलिया की इस साड़ी को देख हर कोई हैरान रह गया था. लेकिन अब आलिया भारत लौट आई हैं. आलिया भट्ट को एयरपोर्ट पर देख लोगों ने दीपिका पादुकोण से कम्पेयर कर दिया. अंदाज देख लोग बोले एकदम दीपिका लग रही हैं. देखिए वीडियो आपकी राय है.