समर ड्रेस में गजब की अट्रैक्टिव दिखीं क्यूट Alia Bhatt, बांद्रा में चलाया अदाओं का जादू
Alia Bhatt: आलिया भट्ट ने एक बार फिर अपने स्टनिंग समर लुक से लोगों की धड़कनें बढ़ा दी हैं. आलिया ने पैटर्न लाइन वाला ब्लेजर और ब्लू ट्राउजर पर गोल्डन ज्वैलरी कैरी किए. आलिया का इतना सिजलिंग अवतार देख लोगों की नजरें उन्हीं पर ठहर गई. आलिया का बांद्रा लुक फैंस को आया खूब पसंद.