Alia Bhatt ने लाइव गाया Samantha Ruth Prabhu के लिए `ऊ अंटावा`, सुन फूली नहीं समाई हैदराबादी ऑडियंस; VIDEO
Alia Bhatt sings oo Antava: आलिया भट्ट का एक वीडियो इंटरनेट पर फैंस का दिल जीत रहा है. आलिया भट्ट ने हैदराबाद के 'जिगरा' इवेंट में समांथा रुथ प्रभु का 'ऊं अंटावा मावा' गाकर एक्ट्रेस और हैदराबादी ऑडियंस का दिल जीत लिया. आलिया भट्ट ने इतने प्यारे तरीके से गाया ये गाना सुन आपका दिल भी जीत लेगा वीडियो. इवेंट में आलिया ने समांथा की जमकर तारीफ भी की और एक साथ एक फिल्म में काम करने की ख्वाहिश भी जाहिर की. देखें वीडियो....................................