बेहद ही एलिगेंट लुक में Alia Bhatt ने मारी एंट्री, सिजलिंग अंदाज पर फिदा हुए फैंस
Alia Bhatt Video: आलिया भट्ट का बेहद ही स्टाइलिश अंदाज सोशल मीडिया पर उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है. आलिया भट्ट ने ब्राउन बलेजर के साथ टाउजर को स्टाइल कर बेहद ही सिजलिंग अंदाज दिखाया. आलिया के इस अंदाज पर हर कोई फिदा हो गया. आलिया एकदम हसीन लगीं उन्हें देखकर कोई ये नहीं कह सकता कि वो एक बेटी की मां है. देखिए एक्ट्रेस का नया लुक.