अंबानी की महफिल में Ranbir Kapoor के बिना नजर आईं Alia bhatt, काले रंग की आउटफिट में गिराई बिजली
31 अक्टूबर को रिलायंस इंडस्ट्रीज का मॉल 'जियो वर्ल्ड प्लाजा' का शुभारंभ किया गया. जहां बॉलीवुड से लेकर तमाम नामचीन लोगों ने शिरकत की. रेड कार्पेट पर दीपिका पादुकोण से लेकर कैटरीना कैफ ने अपने फैशन का जलवा दिखाया. ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी इस रेस में पीछे नहीं रही. हसीना ने अपने जलवे से लोगों को घायल कर दिया. लाइट मेकअप और हेवी, ड्रामेटिक टॉप और नीचे लॉन्ग बूट में कहर ढाती नजर आई. देखें वीडियो...