लाल साड़ी पहन दुर्गा मां के दर्शन करने पहुंचीं Alia Bhatt, लगीं बला की खूबसूरत; मिसिंग दिखे Raha और Ranbir
Alia Bhatt Video: आलिया भट्ट का नया लुक इंस्टाग्राम पर लोगों की तारीफें बटोर रहा है. आलिया दुर्गा पंडाल में माता के दर्शन करने पहुंचीं. आलिया भट्ट ने लाल चटक साड़ी में एंट्री मारी एक्ट्रेस का ये अंदाज देख आप भी फिदा हो जाएंगे. वीडियो पर लोग कमेंट्स कर लिखने लगे. राहा और रणबीर कहां है. देखें वीडियो............................................................