Alia Bhatt का बेटी के साथ ‘पहला वीडियो’ हो रहा वायरल! आपने देखा?
Nov 10, 2022, 06:12 AM IST
6 नवंबर, 2022 को रणबीर और आलिया (Alia Bhatt) ने अपने परिवार में नन्हीं परी का स्वागत किया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे आलिया और उनकी बेटी का पहला वीडियो बताया जा रहा है. आपको बता दें कि ये क्लिप फेक है, इसमें आलिया की तस्वीर को मॉर्फ किया गया है..