Allu Arjun के बेटे ने गाया डंकी का गाना `लुट-पुट गया`, Shah Rukh ने दिया रिएक्शन
Allu Arjun Son: सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन ने एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में अर्जुन के बेटे ने डंकी फिल्म का गाना लुट-पुट गया बेहद ही क्यूट अंदाज में गाया. वीडियो वायरल हुआ तो शाहरुख ने भी उसे शेयर कर लिखा- थैंक्यू लिटिल वन, तुम फायर और फ्लावर दोनों ही हो. मैं भी अपने बच्चों को @alluarjun के श्रीवल्ली गाने की प्रैक्टिस करवाऊंगा. देखें इंटरनेट पर सबसे क्यूट वीडियो.