लबा टीशर्ट पहनकर Malaika Arora डॉगी के साथ आईं नजर, लोग बोलो- मैडम डॉग लवर भी हैं क्या
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के लाखों लोग दीवाने हैं. हर दिन इनकी काफी वीडियो देखने को मिलती है. सोशल मीडिया पर अपने फिटनेस (Malaika Arora Fitness) के लिए काफी फेमस रहती है. इस वीडियो में आप देख सकते है कि किस तरह लंबा टीशर्ट पहनकर मलिका डॉगी (Malaika Arora Doggy Lover) के साथ नजर आ रही है. जिसको को देखकर लोगों ने बोला-मैडम डॉग लवर भी है..