Shehnaaz Gill को किसकी लगीं नजर, मुंह छिपाते हुईंपैप
Shehnaz Gill अपनी आनी वाली फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस को स्पॉट किया गया जहां वो मीडिया से अपना चेहरा छिपाते नजर आईं. जब हसीना से पूछा गया की क्या आपकी तबीयत खराब है तो उसके जवाब में उनकी दोस्त ने कहा की ज्यादा सुंदर लग रही थी किसी की नजर लग गई है. देखें वीडियो..