Sunny Leone पति के साथ मुंबई के लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचीं, भीड़ में ऐसी फंसी की निकलना हुआ मुश्किल
बॉलीवुड के कई स्टारस लाल बाग के राजा के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. ऐसा में बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी को भी पंडाल में स्पॉट किया गया. वहीं इतनी ज्यादा भीड़ थी कि एक्ट्रेस उसमें फंस गईं और बप्पा के दर्शन बहुत मुश्किल से हुए.