गाजरी रंग की स्लिट कट ड्रेस संभालते हुए लग्जरी गाड़ी से उतरीं Sunny Leone, कर्व्स देख फैंस ने लुटाया भर-भर के प्यार
Sunny Leone Video: सनी लियोन का हर अंदाज सोशल मीडिया पर फैंस को बेहद पसंद आता है. अब सनी रेस्टोरेंट के बाहर गाजरी रंग की ड्रेस में नजर आईं तो फैंस की नजरें उनपर से हटी ही नहीं. सनी का ये लुक काफी बोल्ड और टेम्पटिंग है. देखें वीडियो.