माइनस 14 डिग्री में लहंगा पहन नाची भारतीय महिला, अमेरिका की कड़कती ठंड में किया `राम आएंगे` पर डांस
Woman Dance Video: सोशल मीडिया पर एक महिला ने अमेरिका की कड़कडती ठंड में यानि माइनस 14 डिग्री में जबरदस्त डांस किया है. महिला का ये डांस उनकी राम भक्ति के लिए है. राम आएंगे भजन पर ये खूबसूरत मूव्स देखकर आप भी तारीफ करेंगे. वायरल हो रहा वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है और लोग इसे जमकर शेयर भी कर रहे हैं.