सुपरहिट `Jawan` के बीच शाहरुख खान के साथी एक्टर ने दुनिया को कहा अलविदा, फिल्म जगत में पसरा सन्नाटा
बॉलीवुड जगत से एक बेहद ही मनहूस खबर सामने आई है ‘दिल चाहता है’(Dil Chahta Hai) से लेकर शाहरुख खान(Shah Rukh Khan) की चक दे इंडिया(Chak De India) फेम एक्टर रियो कपाड़िया (Actor Rio Kapadia) का निधन हो गया है. 66 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली. हालांकि, किस कारण से निधन हुआ है, यह जानकारी अभी सामने नहीं आई है.