Amitabh Bachchan की फिल्म `Unnchai` का Public Review
Nov 11, 2022, 20:03 PM IST
अमिताभ बच्चन की फिल्म 'ऊंचाई' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो खत्म हो चुका है और सोशल मीडिया रिएक्शन से पता चल रहै कि लोगों को ये 'ऊंचाई' पसंद आई. फिल्म में बिग बी के अलावा अनुपम खेर, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता और सारिका भी लीड रोल में है. इसकी कहानी कुछ 60 प्लस बुजुर्गों की दोस्ती पर बनी है.