अमिताभ बच्चन की नातिन Navya Nanda हैं बला की खूबसूरत, व्हाइट आउटफिट में दी टॉप एक्ट्रेसेस को टक्कर
Amitabh Bachchan Granddaughter Navya Naveli Nanda: अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा बेहद ही खूबसूरत है. नव्या काफी टैलेंटेड और समझदार भी हैं. यूट्यूब पर उनके पोडकास्ट को मिलियन्स में लोग सुनते हैं. अब नव्या ने पैप्स के सामने एंट्री मारी तो उनके खूबसूरती के लोग कायल हो गए. नव्या जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही मासूम भी. नव्या का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आप भी देखिए श्वेता बच्चन की लाडली का ये वीडियो.