`तुमसे मिलके दिल का है जो...` गाने पर लड़की ने स्टेज छोड़ स्टूडेंट्स के बीच जाकर किया डांस, लोग बोले- क्या ओवरएक्टिंग है.........
सोशल मीडिया पर तमाम डांस वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक लड़की का डांस वीडियो सामने आया है. जिसमें लड़की शाहरुख खान के गाने तुमसे मिलके दिल का है जो... पर स्टेज छोड़ पब्लिक के बीच डांस कर रही है. इस पर लोग प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं. जिसमें एक यूजर ने लिखा...ये क्या ओवरएक्टिंग है.... देखिए वीडियो........